अंदर कोर्टरूम में दोषी करार होने पर रोने लगा माफिया अतीक, बाहर जूते की माला ले पहनाने पहुंचा युवक; बोला- ये पाल परिवार की चप्पलें हैं
Umesh Pal Murder Case: इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सांसद और कथित गैंगस्टर अतीक अहमद की उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत के दौरान सुरक्षा की मांग वाली याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।
रोचक बात है कि इससे कुछ देर पहले कोर्ट के बाहर एक युवक अहमद को जूते- चप्पलें की माला पहनाने के लिए पहुंचा था। भीड़ के बीच जूते-चप्पलों की माला लेकर खड़े वरुण नाम के युवक ने मीडिया से कहा- अगर मैं अहमद को यह माला पहना देता हूं, तब पूरा पाल समाज और पूरी वकील कम्युनिटी को खुशी होगी। उसने वकील समुदाय के सदस्य की हत्या की थी।
बकौल वरुण, "वकीलों को यह जानकर खुशी होगी कि अतीक अपनी सजा (उमेश पाल किडनैपिंग केस में) सुनने के लिए जूतों की माला पहनकर आया है। ये उमेश पाल और राजू पाल के परिवार के लोगों के जूते-चप्पल हैं।" वहीं, कोर्टरूम के बाहर जब अतीक के भाई अशरफ को पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाया गया, तब आक्रोशित वकील "फांसी दो-फांसी दो" के नारे लगा रहे थे।
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद और कथित गैंगस्टर अतीक की यूपी पुलिस की हिरासत के दौरान सुरक्षा की मांग वाली याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेल एम. त्रिवेदी की बेंच ने जान को खतरा होने के अहमद के दावे पर उसे सुरक्षा के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख करने की मंजूरी दी।
दरअसल, यूपी के प्रयागराज में 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की दिनदहाड़े गोली मारकर 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
भारत का पहला सीमावर्ती सौर गांव...'मसाली', गुजरात के बनासकांठा में 199 घरों में सोलर रूफटॉप
BPSC Exam: धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे तेजस्वी यादव, परीक्षा रद्द करने की उठाई मांग
राहुल गांधी हाजिर हो...,बरेली की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया आदेश, क्या है माजरा
Mohali Building Collapse: मोहाली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढहने से 1 युवती की मौत; मालिकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
'भारत दूसरों को अपने फैसलों पर Veto लगाने की अनुमति नहीं देगा'... बोले विदेश मंत्री जयशंकर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited