अंदर कोर्टरूम में दोषी करार होने पर रोने लगा माफिया अतीक, बाहर जूते की माला ले पहनाने पहुंचा युवक; बोला- ये पाल परिवार की चप्पलें हैं

Umesh Pal Murder Case: इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सांसद और कथित गैंगस्टर अतीक अहमद की उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत के दौरान सुरक्षा की मांग वाली याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।

Umesh Pal Murder Case: माफिया से राजनेता बना अतीक अहमद मंगलवार (28 मार्च, 2023) को यूपी के प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में जब दोषी करार दिया गया तब उसकी आंखों से आंसू निकल आए थे। सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि अहमद उस समय रोने लगा था और उसका भाई अशरफ भी फफक-फफक कर रो रहा था।

संबंधित खबरें

रोचक बात है कि इससे कुछ देर पहले कोर्ट के बाहर एक युवक अहमद को जूते- चप्पलें की माला पहनाने के लिए पहुंचा था। भीड़ के बीच जूते-चप्पलों की माला लेकर खड़े वरुण नाम के युवक ने मीडिया से कहा- अगर मैं अहमद को यह माला पहना देता हूं, तब पूरा पाल समाज और पूरी वकील कम्युनिटी को खुशी होगी। उसने वकील समुदाय के सदस्य की हत्या की थी।

संबंधित खबरें

बकौल वरुण, "वकीलों को यह जानकर खुशी होगी कि अतीक अपनी सजा (उमेश पाल किडनैपिंग केस में) सुनने के लिए जूतों की माला पहनकर आया है। ये उमेश पाल और राजू पाल के परिवार के लोगों के जूते-चप्पल हैं।" वहीं, कोर्टरूम के बाहर जब अतीक के भाई अशरफ को पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाया गया, तब आक्रोशित वकील "फांसी दो-फांसी दो" के नारे लगा रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed