लोकल से ग्लोबल की राह पर UP: जिंदगी बदल देगी GIS, समझें- कैसे सूबे के लोगों को होगा फायदा?

Global Investors Summit Uttar Pradesh 2023: उत्तर प्रदेश में निवेश से जुड़ा यह कार्यक्रम (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) 10 से 12 फरवरी, 2023 के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में होगा और इस प्रोग्राम का आयोजन सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार करेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ। (फाइल)

Global Investors Summit Uttar Pradesh 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस 'लोकल से ग्लोबल' पहल का बीड़ा उठाया था, उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे ले जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट या यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। योगी सरकार इस कार्यक्रम के जरिए न केवल सूबे की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकेगी बल्कि इसके जरिए प्रदेश के लोगों के जीवन पर भी असर पड़ेगा। आइए जानते हैं, कैसे?

यूपी में यह समिट 10 से 12 फरवरी, 2022 के बीच होनी है। कहा जा रहा है कि इसके जरिए यूपी की इकनॉमी को एक ट्रिलियन तक पहुंचाने की कोशिश है। सबसे रोचक बात है कि समिट से तीन महीने पहले ही 150 इन्वेस्टर्स ने एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दे दिए हैं।

End Of Feed