युवक को गुजरात में सांप ने कांटा, इलाज कराने 1300 किमी. का सफर तय कर UP पहुंचा
युवक को यूपी में कानपुर के एलएलआर अस्पताल लाया गया था। यहां उसे तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया और उनका इलाज शुरू किया गया। अब उसकी हालत ठीक है।
युवक को सांप ने काटा
UP News: एक शख्स को सांप ने काटा तो उसके परिजन इलाज के लिए उसे 1300 किमी. दूर यूपी में उसके शहर लेकर गए। मामला गुजरात का है जहां 15 अगस्त के दिन यूपी के रहने वाले युवक को सांप ने काट लिया। युवक के इलाज के लिए परिजन उसे करीब 1300 किमी की यात्रा कर उत्तर प्रदेश के कानपुर लेकर पहुंचे। फतेहपुर का 20 साल का सुनील कुमार गुजरात के राजकोट में मजदूरी करता था, जहां उसे सांप ने काट लिया। उसे वहां एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई और बाद में वे बेहोश हो गया।
एंबुलेंस के लिए 51 हजार रुपये किए खर्च
उसकी बिगड़ती हालत को देखकर उनके परिवार वाले चिंतित हो गए और उसे इलाज के लिए कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने गुजरात में 51,000 रुपये में एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस किराए पर ली और मरीज को कानपुर लाने के लिए 1,307 किमी की दूरी तय की। एलएलआर अस्पताल पहुंचने पर उन्हें तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया और उनका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और धीरे-धीरे मरीज ठीक होने लगा और शनिवार को वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया।
अब खतरे से बाहर मरीज
एलएलआर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी.पी. प्रियदर्शी ने कहा कि मरीज 17 अगस्त की रात को आया था। उसकी हालत बहुत गंभीर थी। सांप के जहर का शरीर में न्यूरो-टॉक्सिक प्रभाव होता है। सुनील को एंटी वेनम और अन्य दवाएं दी गईं। सुनील की हालत में अब सुधार है। उसे वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उसका जीवन अब खतरे से बाहर है, सुनील उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव का मूल निवासी है और राजकोट में काम करता था। (आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: क्या खत्म होने वाली है यूक्रेन में जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही 'सीक्रेट बातचीत'!, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
Gujarat Road Accident: गुजरात में बड़ा सड़क हादसा, बनासकांठा में तीन गाड़ियां एक साथ टकराई, 38 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited