लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कैब बुक करके सलमान के घर भेजी, मुंबई पुलिस ने गाजियाबाद से धरा
पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 505 और 290 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। एक अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना पहले ही सुर्खियों में है।
सलमान के घर भेजी कैब, युवक गिरफ्तार
UP Man Sends Cab to Salman Khan Address: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कैब बुक करने और उसे बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास पर भेजने के आरोप में गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी रोहित त्यागी को उसके गृहनगर से पकड़ा गया। त्यागी के मुताबिक उसने प्रैंक करने के लिए ऐसा किया था।
गैलेक्सी अपार्टमेंट तक कैब बुक करवाई
पुलिस ने बताया कि बुधवार को त्यागी ने कथित तौर पर सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस थाना तक की यात्रा के लिए एक कैब ऑनलाइन बुक की, जब कैब चालक उस पते पर पहुंचा तो उसे एहसास हुआ कि यह एक प्रैंक था और उसने मामले में शिकायत दर्ज कराई। बांद्रा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया और त्यागी का पता लगाया। उसने त्यागी को आईपीसी की धारा 505 और 290 के तहत गिरफ्तार कर लिया। एक अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद से लॉरेंस फिर से सुर्खियों में है।
सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
पुलिस ने इन दोनों युवकों को गुजरात से गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान बिहार के विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में हुई। इन्हें 25 अप्रैल तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया था कि अपराधियों ने हमले को अंजाम देने से पहले सलमान के आवास की टोह ली थी। गोलीबारी से कुछ समय पहले हमलावरों ने बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल खड़ी की थी।
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज
सलमान खान के घर के बाहर लोगों की मौजूदगी की पुष्टि करने के बाद शूटर मोटरसाइकिल पर परिसर के पास पहुंचे और घटनास्थल से भागने से पहले गोलीबारी की। मुंबई पुलिस ने फेसबुक पर धमकी भरी भाषा के इस्तेमाल का हवाला देते हुए गोलीबारी की घटना के संबंध में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर गोलीबारी की घटना के बारे में लिखा और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया। बता दें कि लॉरेंस इससे पहले भी वह सलमान के फॉर्म हाउस की रेकी करवा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited