UP News: यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी की फ्लीट की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, तीन जवान और ड्राइवर घायल

बताते हैं कि इस हादसे के वक्त चलती हुई फ्लीट में जब अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा तब मंत्री नंदी जिस गाड़ी में सवार थे, वह कुछ सेकेंड के अंतर से आगे निकल गई और ठीक पीछे चल रही गाड़ी चपेट में आ गई

यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी की फ्लीट की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के काफिले में शामिल एक वाहन की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे वाहन में सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस (CRPF) के तीन जवान और चालक घायल हो गए।

मंत्री के मीडिया सलाहकार बालाजी ने बताया कि यह दुर्घटना जनपद संत कबीर नगर की कांटी चौकी के पास घटी। मंत्री नंदी ने तत्काल घायलों को बस्ती जनपद स्थित एक अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

End Of Feed