यूपी निकाय चुनाव: मायावती का बड़ा आरोप- BJP ने धांधली से जीतीं अधिकतर सीटें, BSP चुप नहीं बैठेगी, मिलेगा जवाब

UP Nagar Nikay Chunav Result: यूपी नगर निकाय चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किए। चुनाव नतीजों पर असंतोष जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार पर धांधली के आरोप लगा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि बीएसपी इसका जवाब बीजेपी को देगी।

UP Nagar Nikay Chunav नतीजों को लेकर बीजेपी पर भड़की मायावती

UP Nagar Nikay Chunav Result: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Corporation Election Result) में बीजेपी सभी 17 नगर निगमों के मेयर पद पर एकतरफा जीत हासिल की है। नगर पालिका परिषदों में 2017 के मुकाबले दोगुना से अधिक सीटें जीतीं। 545 नगर पंचायतों में 545 सीटों पर कब्जा किया। यूपी नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर असंतोष जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने धांधली से अधिकतर सीट जाती हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करते चुनाव जीता। बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि समय आने पर बीजेपी को इसका जवाब जरूर मिलेगा।

बीजेपी को जरूर मिलेगा जवाब

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने रविवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को जरूर मिलेगा। साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी मुक्त एवं निष्पक्ष होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। मतपत्र से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी जरूर जीतती।

सपा भी बीजेपी से कम नहीं

मायावती ने बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधते हुए अगले ट्वीट में कहा कि वैसे चाहे बीजेपी हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय है।

End Of Feed