UP News: GST डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार, यूपी विजिलेंस टीम ने 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

यूपी की विजिलेंस टीम ने GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया है, लखनऊ में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर 2 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे ऐसा आरोप लगा है।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
यूपी के लखनऊ से GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडे गिरफ्तार
जीएसटी रिफंड देने के बदले दो लाख रुपये की रिश्वत का आरोप
धनेंद्र कुमार पांडे को सेल्स टैक्स मुख्यालय से गिरफ्तार किया है

उत्तर प्रदेश विजिलेंस ने GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडेय को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, आरोप है कि वह एक कंपनी से 20 लाख रुपये का जीएसटी रिफंड देने के बदले दो लाख रुपये मांग रहे थे, इसके बाद कंपनी ने इसकी शिकायत विजिलेंस की हेल्पलाइन पर कर दी जिसपर ये कार्रवाई हुई।

शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस एसपी अपनी टीम को डिप्टी कमिश्नर को ट्रैप करने भेजा टीम ने शिकायतकर्ता को दो लाख रुपये देकर भेजा, जिस पर केमिकल लगा था जैसे ही डिप्टी कमिश्नर ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, उसे दबोच लिया गया।

धनेंद्र कुमार पांडे को सेल्स टैक्स मुख्यालय से गिरफ्तार किया है

यूपी विजिलेंस टीम ने GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडे को सेल्स टैक्स मुख्यालय से गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है, उन्हें बुधवार यानी 20 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

End Of Feed