यूपी में हर-हर योगी, BJP के आगे विपक्ष चित्त, 5 प्वाइंट में समझिए चुनाव नतीजे

UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव नतीजों में क्या निकलकर सामने आ रहा है और 2024 में बीजेपी को किस तरह फायदा हो सकता है, समझने की कोशिश करते हैं।

यूपी में हर-हर योगी

UP Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव नतीजों में सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू साफ नजर आ रहा है। खास तौर पर मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को बुरी तरह मात देती दिख रही है। अब तक के रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी 17 में से 16 सीटों पर आगे चल रही है। बसपा सिर्फ एक सीट पर आगे है और सपा सभी जगह पिछड़ रही है। चुनाव नतीजों में क्या निकलकर सामने आ रहा है समझने की कोशिश करते हैं।

निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम

चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि जनता को योगी आदित्यनाथ के काम करने का अंदाज पसंद आ रहा है। 16 मेयर सीट पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। सिर्फ आगरा में ही विपक्षी पार्टी में से एक बसपा आगे है। नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव नतीजे में भी बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है।

नगर पालिका रुझान- 76/199

End Of Feed