UP one family one ID: यूपी में अब 'एक परिवार एक आईडी', मिलेंगे तमाम फायदे, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UP one family one ID Registration Process: यूपी सरकार 'एक परिवार-एक पहचान' योजना पर तेजी से काम शुरू करने जा रही है, जानिए क्या है उसके फायदे और कैसे आप करा सकते हैं इसके लिए रजिस्ट्रेशन

यूपी में अब 'एक परिवार एक आईडी'

मुख्य बातें

  1. 'एक परिवार-एक पहचान' योजना पर तेजी से काम शुरू
  2. यूपी के सभी परिवारों के पास एक 'फैमिली कॉर्ड' होगा
  3. इसके जरिए ही कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा

UP one family one ID How to Register: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के लिए कई स्कीम लाती रहती है इसी क्रम में अब यूपी के सभी परिवारों के पास जल्द ही एक 'फैमिली कॉर्ड' होगा, बताते हैं कि इसके जरिए ही कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा जिन लोगों के पास राशन कॉर्ड है, उनके लिए कॉर्ड पर दर्ज नंबर ही पहचान का काम करेगा ऐसा बताया जा रहा है।
गौर हो कि ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसपर तेजी से काम चल रहा है, गुरुवार को खुद मुख्यमंत्री ने इसकी समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर परिवार के पास उनकी फैमिली आईडी होनी चाहिए।
End Of Feed