संभल हिंसा में बड़ा खुलासा: घटनास्थल से तलाशी में मिले पाकिस्तान में बने कारतूस के खोखे!-Video
Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा के बाद अब जांच में कुछ अहम खुलासे हो रहे हैं बताते हैं कि घटना में विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल हुआ है, हालांकि ये अभी जांच का विषय है।
हिंसा प्रभावित इलाके की जांच में छह खाली कारतूस बरामद
Sambhal Violence Update: यूपी के संभल में हुई हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने आता दिख रहा, बताते हैं कि इस घटना में विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल हुआ है, जांच ये बड़ा खुलासा होने की बात सामने आ रही है, यूपी पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने संभल के हिंसा प्रभावित इलाके में जांच की और छह खाली कारतूस बरामद किए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम ने जब हिंसा वाली जगह की नालियां खंगाली तो सर्च ऑपरेशन में टीम को मौके से पाकिस्तान मेड 9 MM का खोखा बरामद हुआ वहीं इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए हैं सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है
इस घटना के बाद संभल में पांच दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद रही और बाहरी लोगों के एंट्री पर भी रोक थी हालांकि बाहरी लोगों के एंट्री पर अभी भी रोक है वहीं जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है, जो 10 दिसंबर तक लागू रहेगी।
राहुल गांधी को सम्भल में प्रवेश की इजाजत नहीं
राहुल गांधी को सम्भल में प्रवेश की इजाजत नहीं मिली है, बताया जा रहा है कि वहां धारा 163 लगे होने की वजह से प्रशासन ने राहुल गांधी के सम्भल आने पर रोक लगाई गई है, DM सम्भल ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा और बुलंदशहर के पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर राहुल गांधी को जिले की सीमाओं में ही रोकने का निर्देश जारी करने की मांग की।
अखिलेश ने संभल हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह घटना जनता का ध्यान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति है। भाजपा पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, वे एक दिन देश के सौहार्द और भाईचारे को खो देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited