पीलीभीत में एक साथ तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, पंजाब में हमला कर भाग आए थे UP; पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

पंजाब में गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर इन खालिस्तानियों ने हमला किया था। हमले के बाद से ये फरार थे, जिनका सोमवार सुबह पीलीभीत में एनकाउंटर हुआ है।

पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर

मुख्य बातें
  • पीलीभीत में बड़ा एनकाउंटर
  • पंजाब से भागे बदमाशों का एनकाउंटर
  • 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह उन खालिस्तानी आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जो पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करके भागे थे। पुलिस एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। इस एनकाउंटर को अंजाम यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने मिलकर दिया है।

हथियार के साथ पकड़े गए खालिस्तानी

एक सरकारी बयान के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों से उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ एनकाउंटर हुआ हुआ है। इनके पास से दो एके-47 गन एवं दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी हुई है। पुलिस की फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार हेतु CHC पूरनपुर रवाना किया गया है। जहां इनकी मौत हो गई।

End Of Feed