नेहा सिंह राठौर का गाना 'का बा' अखिलेश यादव को पसंद, बोले- यूपी से बीजेपी बाहर बा

सियासत में मुद्दे गढ़े जाते हैं या मिल भी जाते हैं। लोककलाकार नेहा सिंह राठौर को यूपी में का बा गीत पर पुलिस ने नोटिस थमाया तो एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश य़ादव भी मैदान में कूद पड़े और कहा कि अब तो यूपी से बीजेपी बाहर बा।

अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

नेहा सिंह राठौर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। लोकसंगीत के जरिए वो सामाजिक कुरीतियों और सरकारी व्यवस्था पर प्रहार करती हैं। उनका का बा फेम गाना सुर्खियों में है। इस टाइटल के जरिए वो बिहार, यूपी और गुजरात सरकार पर तंज कस चुकी हैं। हाल ही में जब कानपुर में एक ब्राह्नण परिवार के आशियाने को जिला प्रशासन की तरफ से गिराने की कोशिश में दो लोगों की मौत हुई तो वो एक बार नए अंदाज में का बा गाया और उसके बाद यूपी पुलिस धमक पड़ी। यूपी पुलिस ने नोटिस जारी कर सात सवाल पूछे हैं और कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो कार्रवाई की जाएगी। इन सबके बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा।

संबंधित खबरें

सपा ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि

यूपी में का बा

यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा

संबंधित खबरें

यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा

यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा

संबंधित खबरें
End Of Feed