'लव जिहाद' पर UP में और कड़ा हुआ कानून, अब आजीवन कारावास, 5 लाख रु. जुर्माना, विधानसभा में पारित हुआ संशोधन विधेयक

UP Govt passes Strict amendment bill Against 'Love Jihad': संशोधन विधेयक में आजीवन कारावास और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। धर्म परिवर्तन के लिए विदेशों से होने वाली फंडिंग पर रोक लगाने के लिए प्रावधान और सख्त किए गए हैं।

यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ।

मुख्य बातें
  • इस धर्मांतरण विरोधी विधेयक में आजीवन कारावास और 5 लाख रु. तक जुर्माना
  • अवैध धर्मांतरण के खिलाफ अब कोई भी पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकता है
  • पहले शिकायत के लिए पीड़ित व्यक्ति, उसके माता-पिता, भाई-बहन का होना जरूरी था

UP Govt passes Strict amendment bill Against 'Love Jihad' : उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानूनी प्रावधानों को और कड़ा बनाने वाला संशोधन विधेयक मंगलवार को विधानसभा से पारित हो गया। इस संशोधन विधेयक में धर्म परिवर्तन से जुड़े अपराधों में सजा की अवधि बढ़ाई गई है। साथ ही इस संशोधन विधेयक में आजीवन कारावास और पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। धर्म परिवर्तन के लिए विदेशों से होने वाली फंडिंग पर रोक लगाने के लिए प्रावधान और सख्त किए गए हैं। खासकर 'लव जिहाद' (Love Jihad) के खिलाफ कानून में सख्त प्रावधान किए गए हैं। अब अपनी पहचान छिपाकर, झांसा देकर या गुमराह कर शादी करने पर आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी।

कानून को पहले से ज्यादा सख्त बनाया

संशोधित अधिनियम में छल कपट या जबर्दस्‍ती कराए गए धर्मांतरण के मामलों में कानून को पहले से ज्यादा सख्त बनाया गया है। उप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी मंगलवार की कार्यसूची में प्रस्ताव किया गया है कि आज इस संशोधित विधेयक को पारित करने के लिए सदन में चर्चा की जाएगी। संशोधित विधेयक में किसी महिला को धोखे से जाल में फंसाकर धर्मांतरण कर अवैध तरीके से विवाह करने और उत्पीड़न के दोषियों को अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है। पहले इसमें अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान था। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने सदन में पहले दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) अधिनियम, 2024 को सदन में पुरःस्थापित किया था।

End Of Feed