हाल-ए-यूपीः भरी क्लास में मुस्लिम स्टूडेंट को बाकी बच्चों से मैम ने लगवाए तमाचे, राहुल बोले- ये BJP का फैलाया केरोसिन जो...

Muzaffarnagar Muslim Student Viral Video: खतौली सर्कल अधिकारी डॉ रविशंकर की ओर से जानकारी दी गई कि स्कूल एक बड़े हॉल में चलाया जा रहा था। आरोपी शिक्षिका उसकी मालिक भी है। हम बच्चे के पिता को शिकायत दर्ज करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बाद हम एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अल्पसंख्यक छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कहने वाली शिक्षिका का वीडियो वायरल

Muzaffarnagar Muslim Student Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल टीचर ने भरी क्लास में मुस्लिम स्टूडेंट को बाकी बच्चों से कथित तौर पर बारी-बारी से तमाचे लगवाए। तृपा त्यागी नाम की मैडम की इस हरकत से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) को खूब वायरल हुआ। घटना के दौरान वह पीड़ित छात्र के लिए "मौंडन बच्चे" शब्द इस्तेमाल करते भी सुनी गईं।

वायरल क्लिप में मुस्लिम बच्चा मैम के पास खड़ा था, जबकि बारी-बारी से क्लास के अन्य बच्चे आकर उसे चांटे मार रहे थे। हैरत की बात है यह सब मैडम के निर्देशानुसार हो रहा था। मैडम इस दौरान कहते नजर आईं, “मैंने तो डिक्लेयर कर दिया है, जितने भी मौंडन (मुसलमान) बच्चे हैं, इन्हें वहां चले जाओ।” इस बीच, जब एक बच्चा मुस्लिम स्टूडेंट को पीटने के बाद बैठ गया, तब मैम ने उससे कहा- क्या तुम मार रहे हो? जोर से मारो न...।

यही नहीं, त्यागी इसके बाद कहती दिखीं कि चलो और किसका नंबर है? आगे जो बच्चा उठा, उससे उन्होंने कहा, "अबकी बार कमर पर मारो...चलो, मुंह पर न मारो...अब मुंह लाल हो रहा है। कमर पर मारो।" निर्देश मिलते ही वह बच्चा मुस्लिम स्टूडेंट की कमर पर अपने हाथ से मारने लगा। वीडियो संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार (24 अगस्त, 2023) को मंसूरपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले खुब्बापुर गांव में हुई।

End Of Feed