SDM Jyoti Maurya मामले का साइड इफेक्ट, Khan Sir की कोचिंग से 93 महिलाओं के पतियों ने कटवाया नाम

Women in Khan Sir Coaching Patna: बिहार की राजधानी पटना के खान सर की कोचिंग से 93 महिलाओं के पतियों नाम कटवा दिया है, इसे यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण का साइट इफेक्ट माना जा रहा है।

तियों को डर है कि कहीं पढ़-लिखकर उनकी पत्नी भी ज्योति मौर्या की तरह उनसे बेवफाई न कर बैठे

SDM Jyoti Maurya Controversy Update: बरेली की SDM ज्योति मौर्या प्रकरण (SDM Jyoti Maurya Case) के बाद कई पत्नियों की पढ़ाई पर ब्रेक लग गया है। पतियों को डर है कि कहीं पढ़-लिखकर उनकी पत्नी भी ज्योति मौर्या की तरह उनसे बेवफाई न कर बैठे। ऐसे में कई घटनाएं ऐसी सामने आई हैं, जिसमें पतियों ने पत्नियों की पढ़ाई पर पूरी तरह रोक लगा दी है वहीं इसका असर बिहार का राजधानी पटना तक भी पहुंचा है और बताते हैं कि पटना के खान सर की कोचिंग (Khan Sir Coaching) से तकरीबन 93 महिलाओं के पतियों नाम कटवा दिया है।

खान सर ने दावा किया कि ज्योति मौर्य के विवाद की वजह से उनके कोचिंग में पढ़ने वाली 93 महिलाओं ने कोचिंग को छोड़ दिया है मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इन महिलाओं के पति खान सर के कोचिंग में पहुंच थे और उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की तैयारी करने की जरूरत नहीं है।

जो कारण उन्हें बताया गया उसे सुन वो हैरान रह गए

बता रहे हैं कि उनकी कोचिंग से करीब 93 महिलाएं जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थीं वहां उनके पति कोचिंग में पहुंचे और अपनी-अपनी पत्नियों को लेकर चले गए, एक साथ इतने एडमिशन विदड्राल पर जब खान सर ने वजह जाननी चाही तो जो कारण उन्हें बताया गया उसे सुन वो हैरान रह गए ।

End Of Feed