UP में पोस्टर पॉलिटिक्स! चाचा के दिए नाम से अखिलेश की दिखाई गई नई पहचान, 'छोटे' होकर भी बन गए बड़े!
दरअसल, मुलायम सिंह के निधन के बाद चाचा और भतीजे की दूरियां कम हो गई थीं। मैनपुरी उप-चुनाव के दौरान वे और पास आते दिखे। फिर चुनावी समर के बीच उन्होंने अखिलेश को छोटे नेता नाम दे दिया था। जसवंतनगर में एक सभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे सपा चीफ को छोटे नेता जी कहकर पुकारें।
उत्तर प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स तब तेज हो गई, जब कानपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से एक रोचक पोस्टर लगाया गया। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम के शहर आगमन से पहले वहां के विभिन्न हिस्सों में इसे लगाया गया है और इसमें वह अपने नाम के बजाय चाचा शिवपाल सिंह यादव के दिए नए नाम छोटे नेता जी के नाम से दिखाए और संबोधित किए गए। पोस्टर में उनकी बड़ी सी तस्वीर के नीचे संघर्षवादी छोटे नेता जी लिखा गया है।
आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमिताभ वाजपेयी की ओर से लगवाए गए इस पोस्टर में अखिलेश के अलावा मुलायम सिंह यादव, जनेश्वर मिश्रा, शिवपाल सिंह यादव और आजम खान के छोटे फोटो सबसे ऊपर नजर आए, जबकि नीचे दूसरे छोर पर विधायक वाजपेयी की तस्वीर थी। यही नहीं, इस पोस्टर के बीच में इरफान सोलंकी का फोटो था, जिनके सिर पर लाल टोपी, गले में फूलों की माला और हाथों में बेड़ियां नजर आ रही थीं। साथ ही लिखा था कि इरफान तुम मत घबराना, तुम्हारे साथ है सारा जमाना।
हालांकि, इस पोस्टर में सबसे बड़ी तस्वीर अखिलेश की ही थी। फिर चाहे ही वह उम्र और अनुभव के मामले में शिवपाल और आजम से कितने ही छोटे क्यों न हों। दिवंगत मुलायम और जनेश्वर के फोटो ऊपर जरूर थे, मगर वे भी उसी साइज के थे, जितने कि शिवपाल और आजम के थे। दरअसल, 20 दिसंबर, 2022 को अखिलेश का कानपुर में दौरा है, जहां वह सोलंकी से भेंट करेंगे। ऐसे में उनके स्वागत के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में ये पोस्टर लगाए गए हैं।
बहरहाल, शहर के सर्द मौसम के बीच इस पोस्टर के लगने के बाद चर्चाओं का बाजार फिलहाल गर्म है। हर तरफ यही बात हो रही है कि चाचा का दिया नाम तो सुपर-डुपर हिट हो निकला और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उसकी स्वीकार्यता इसी से समझी जा सकती है कि उन्हें इस प्रचार के माध्यम में असल पहचान के बजाय चाचा के दिए नाम से दिखाया और बताया गया है। समझा जा सकता है कि शिवपाल का रखा यह नाम पार्टी में कितना पसंद किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से की मुलाक़ात
'मुझे अपराध बोध होता है, वायु प्रदूषण में वाहनों का हिस्सा 40%', राजधानी के बढ़ते पॉल्यूशन पर बोले गडकरी
Ganga Jal! अविश्वसनीय! गंगाजल को माइक्रोस्कोप से जांचा गया और यह बात आई सामने- Viral Video
Iskcon एक कट्टरपंथी संगठन है, बांग्लादेश ने अदालत से प्रतिबंध की मांग वाली याचिका पर कहा
महाराष्ट्र के नए सीएम पर एकनाथ शिंदे ने दिए बड़े संकेत, कहा- PM मोदी की हर बात मंजूर, BJP जिसे चाहे CM बनाए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited