Agra के Taj Mahal को 1 करोड़ रुपए के टैक्स का नोटिस, कहा- 15 दिन में चुकाओ; अफसर बोले- चूक से पहुंच गया बिल

देश-दुनिया के पर्यटकों के बीच लंबे समय से आकर्षण का केंद्र रहने वाले ताह महल के 370 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि उसे प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर बिल मिले हों।

taj mahal tax news

यूपी के आगरा में ताज महल देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आगरा नगर निगम ने ताज महल को एक करोड़ से अधिक रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस में गृहकर, जलकर और सीवर टैक्स आदि हैं। अधिकारियों के अनुसार, अकेले गृहकर के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए का नोटिस पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। नोटिस में 15 दिन के अंदर यह गृहकर जमा करने को कहा गया है।

देश-दुनिया के पर्यटकों के बीच लंबे समय से आकर्षण का केंद्र रहने वाले ताह महल के 370 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि उसे प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर बिल मिले हों। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एसएसआई) के अफसरों ने इन नोटिस और बिल को बड़ी चूक बताया है। कहा है कि ये गलती से पहुंच गए हैं और जल्द ही इनका जवाब दिया जाएगा।

इस बीच, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, आगरा (एएसआई) के अधिकारियों के अनुसार, गृहकर का एक नोटिस एत्माद्दौला स्मारक को भी भेजा गया है। संरक्षित स्मारक एत्माद्दौला को यह नोटिस एत्माद्दौल फोरकोर्ट के नाम से भेजा गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में अधीक्षक डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल और एत्माद्दौला के संबंध में भेजे गये नोटिस का जवाब देकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ताजमहल और एत्माद्दौला राष्ट्रीय स्मारक है और यह केंद्र और राज्य सरकार की संपत्ति हैं। उन्होंने संभावना जताई कि नगर निगम द्वारा कर गणना के लिये लगाई गयी एजेंसी की गलती से ऐसा हुआ होगा। पुरातत्व विभाग नगर निगम को जवाब भेजकर स्थिति स्पष्ट कर देगा। इस बाबत सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह ने बताया, “साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी को गृह कर गणना की जिम्मेदारी दी गयी है। गूगल मैपिंग के चलते कुछ जगह गड़बड़ी पता चली है। इसकी जांच करायी जा रही है।” (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited