हुनर की कमी नहीं, यूपी के हरदोई में एक शख्स ने जमीन के अंदर बना डाली दो मंजिला इमारत- Video

दुनिया में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है वहीं उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स ने जमीन के नीचे यानी भूमिगत दो मंजिला घर तैयार कर डाला है जिसकी चर्चा हो रही है।

हरदोई में एक शख्स ने जमीन के नीचे यानी भूमिगत दो मंजिला घर तैयार कर डाला

Hardoi Underground Building: हरदोई में जमीन के नीचे यानी भूमिगत दो मंजिला घर तैयार कर इरफान अहमद उर्फ फकीर बाबा इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं, सभी जगह इरफान अहमद की चर्चा हो रही है, ऐसा इसलिए कि इरफान ने 12 सालों में जमीन के नीचे 11 कमरों का दो मंजिला घर खड़ा कर दिया।
इस इमारत को हरदोई के शाहबाद कस्बे के रहने वाले एक शख्स इरफान ने बनाया है, उन्होंने अपने गांव के मिट्टी के एक ऊंचे टीले को खोदकर इसका निर्माण किया है।इस दो मंजिला घर में सीढ़ियां, गैलरी, ड्राइंग रूम के साथ-साथ एक छोटी बालकनी भी है, यही नहीं, इरफान ने पुराने जमाने की नक्काशी भी की है।
भूमिगत दो मंजिला मकान का न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने वीडियो भी जारी किया है।
End Of Feed