UPA तो अच्छा नाम था फिर INDIA क्यों करना पड़ गया? अमित शाह ने कसा तगड़ा तंज, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि- 'सबसे ज्यादा घोटाले UPA की सरकार में हुए..9 सालों में हमने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े..सीना तानकर मैदान में जाएंगे'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि- 'सबसे ज्यादा घोटाले UPA की सरकार में हुए'

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम मुद्दों पर बात रखी उन्होंने सदन में कहा कि- 'UPA योजना बनाता है, NDA काम करता है..लॉकडाउन में गरीबों को अन्न मुहैया कराया, देश की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है'। पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया। यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है
कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।
वहीं उन्होंने कहा कि 'यूपीए' अच्छा नाम था..उन्हें गठबंधन का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? यूपीए 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल थी... बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला... में कौन शामिल था...? उनके पास गठबंधन का नाम बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हमें अपना नाम बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। एनडीए सरकार ने देश को एक स्थिर सरकार दी है
End Of Feed