Upendra Kushwaha: नीतीश कुमार पर ताजा हमला, उपवेंद्र कुशवाहा अब बोले-मुझे झुनझुना पकड़ा दिया
Upendra Kushwaha: इन दिनों बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से वह नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। कुशवाहा ने मंगलवार को जेडी-यू प्रमुख पर नए सिरे से हमला बोला।

इन दिनों नीतीश कुमार पर हमलावर हैं उपेंद्र कुशवाहा।
जेडी-यू ने कभी उनसे कोई राय नहीं ली
संबंधित खबरें
पटना में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कुशवाहा ने कहा कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर पार्टी ने उनसे कभी कोई राय नहीं ली। किसी चुनाव में उम्मीदवारी पर चर्चा तो बहुत दूर की बात है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर पार्टी ने उनसे कभी नहीं पूछा कि किसे उम्मीदवार बनाएं। उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कई बार सुझाव दिए लेकिन उस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।
भाजपा में शामिल होने की अटकलें
बीते कुछ दिनों से नीतीश कुमार और कुशवाहा में दूरी बढ़ती हुई दिखी है। कुशवाहा आए दिन नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं। जानकार मानते हैं कि कुशवाहा की भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं। आने वाले दिनों में वह जेडी-यू छोड़कर यदि भगवा पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि कुशवाहा ने कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे।
काफिले पर पथराव का आरोपकुशवाहा ने सोमवार को आरोप लगाया कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर मोड़ पर नयका टोला के समीप उनके काफिले पर पथराव हुआ। कुशवाहा ने कहा कि उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को दौड़ाया तो वे भाग गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Harvard University को लेकर ट्रंप के फैसले पर राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया, कहा-'छात्रों के सपने और भविष्य को खतरा'

मां के निधन के एक दिन बाद काम पर लौटे जस्टिस ओका, अंतिम कार्य दिवस पर सुनाए 11 फैसले

आज की ताजा खबर, 24 मई 2025 LIVE: UN में भी भारत की दो टूक, स्थगित रहेगी सिंधु नदी जल संधि, जर्मनी के रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, 17 लोग घायल

UN में भी भारत की दो टूक, स्थगित रहेगी सिंधु नदी जल संधि, जब तक पाकिस्तान नहीं छोड़ेगा आतंकवाद

'बीते कई दशकों से आतंकवाद से पीड़ित हैं, दुनिया को बताएंगे', अमेरिका रवाना होने से पहले शशि थरूर का बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited