Upendra Kushwaha: नीतीश कुमार पर ताजा हमला, उपवेंद्र कुशवाहा अब बोले-मुझे झुनझुना पकड़ा दिया

Upendra Kushwaha: इन दिनों बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से वह नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। कुशवाहा ने मंगलवार को जेडी-यू प्रमुख पर नए सिरे से हमला बोला।

इन दिनों नीतीश कुमार पर हमलावर हैं उपेंद्र कुशवाहा।

Upendra Kushwaha: इन दिनों बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से वह नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। कुशवाहा ने मंगलवार को जेडी-यू प्रमुख पर नए सिरे से हमला बोला। कुशवाहा के मुताबिक नीतीश का कहा था कि जेडी-यू संसदीय बोर्ड का चेयरमैन बनाकर मुझे सम्मानित किया गया लेकिन यह कुछ और नहीं बल्कि एक 'झुनझुना' था। संसदीय बोर्ड का चेयरमैन तो उन्हें बनाया गया लेकिन इस बोर्ड में वह एक भी सदस्य की नियुक्ति नहीं कर सकते। कुशवाहा ने कहा कि उनके सुझावों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

संबंधित खबरें

जेडी-यू ने कभी उनसे कोई राय नहीं ली

संबंधित खबरें

पटना में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कुशवाहा ने कहा कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर पार्टी ने उनसे कभी कोई राय नहीं ली। किसी चुनाव में उम्मीदवारी पर चर्चा तो बहुत दूर की बात है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर पार्टी ने उनसे कभी नहीं पूछा कि किसे उम्मीदवार बनाएं। उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कई बार सुझाव दिए लेकिन उस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed