मुझसे कोई नहीं पूछने आया कि आप किस जाति के हैं...उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार को घेरा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ जातियों की आबादी बढ़ाई गई है। कई जातियों की संख्या कम दिखाई गई है।
उपेंद्र कुशवाहा
Bihar Caste Census: बिहार में जातिगत सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जातिगत गणना पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जातिगत गणना को लेकर मुझसे कोई नहीं पूछने आया था कि आप किस जाति के हैं। बिहार के हर जिले से लोग मुझसे फोन कर यही सवाल उठा रहे हैं। उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है।
कुशवाहा ने उठाए सवाल
कुशवाहा ने कहा कि कुछ जातियों की आबादी बढ़ाई गई है। कई जातियों की संख्या कम दिखाई गई है। कम संख्या वाले जाति के लोग के मन में डर बढ़ गया है। नीतीश कुमार से आग्रह है ऐसे लोगों पर ध्यान दिया जाए।
पीके ने भी घेरा
बता दें कि सियासी हलकों में इसके समर्थन के साथ इसकी आलोचना भी खूब हो रही है। बिहार जातीय जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पीके ने पूछा कि नीतीश कुमार बीते 18 साल से सत्ता में हैं लेकिन अभी जाकर उन्हें जातीय जनगणना क्यों कराई है? उन्होंने कहा कि नीतीश चाहते हैं कि बिहार में लोग जातियों के भंवर में उलझ जाएं। वह बेरोजगारी, मंहगाई से उनका ध्यान भटकाना और बिहार की जातिवार गणना रिपोर्ट के जरिए अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited