क्या उपेंद्र कुशवाहा खुली बगावत के लिए तैयार, बोले -नीतीश कुमार निकालें तो भी नहीं छोड़ूंगा पार्टी
जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर नीतीश कुमार उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हैं तो भी पार्टी नहीं छोड़ने वाला हूं।
उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष
क्या उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बॉस यानी नीतीश कुमार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है। दरअसल बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर आने के बाद कयासों का दौर शुरू हो चुका है कि देर सबेर वो एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। इन सबके बीच नीतीश कुमार से जब सवाल कुशवाहा के बारे में पूछा गया तो जवाब साफ था कि जिसको जहां जाना हो जा सकता है वो किसी को रोकने वाले नहीं। अब इस विषय पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर नीतीश कुमार पार्टी से निकालते हैं तो भी वो जेडीयू नहीं छोड़ेंगे।
नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा की सलाह
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो सिर्फ नीतीश कुमार को सलाह दे सकते हैं कि वो पहचान करें कि कौन उनका अपना है और कौन पराया। पिछले कुछ दिनों से उनके और नीतीश कुमार के बारे में बात की जा रही है और इसकी वजह से कुछ लोगों को खाईं बढ़ाने का मौका मिला है। कुछ लोग कहते हैं कि आरजेडी के साथ डील हो गई है। उनकी मांग है कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाए। यदि नीतीश कुमार जी पार्टी से निकालने का फैसला करते हैं तो भी वो नहीं जाने वाले हैं। पार्टी के अंदर रहकर ही वो मुकाबला करेंगे। पार्टी की मौजूदा हालात को देखकर वो दुखी हैं।
पार्टी फोरम पर ही रखें बात
नीतीश कुमार ने कहा कि क्या आपने कहीं देखा है कि पार्टी की बातों को ओपन फोरम में रखा जाए। एक बार नहीं कई बार इस तरह की खबर सामने आई है। जिसको कोई आपत्ति हो वो पार्टी के अंदर अपनी बात रखे। उनका प्रेम पार्टी के लिए है। यदि कोई पार्टी से बाहर जाता है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जेडीयू के लिए इस तरह की बातों का कोई अर्थ नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited