PCS-J 2022 परीक्षा में हुई थी बड़ी गड़बड़ी, मेंस में बदली गई थीं 50 कॉपियां, कोर्ट सख्त

UPPCSJ 2022 result: अभ्यर्थी श्रवण पांडे की ओर से दाखिल याचिका में दावा किया गया था कि जो कॉपी जमा की गई है, उन पर उनकी हैंडराइटिंग नहीं है। उनकी कॉपी बदली गई है। इसके बाद हुई जांच में सामने आया है कि एक नहीं करीब 50 कॉपियां बदली गई थीं।

UPPSC

UPPCSJ 2022 result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-जे 2022 परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पता चला है कि पीसीएस-जे मेंस के पेपर में 50 अभ्यर्थियों की कॉपियों को बदल दिया गया था। इस मामले में पांच अधिकारी दोषी पाए गए हैं, जिनमें से तीन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं UPPSC के पर्यवेक्षण अधिकारी सतीश चंद्र मिश्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। रिटायर्ड सहायक समीक्षा अधिकारी पर कार्रवाई के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है।

यह पूरा मामला मेंस का पेपर देने वाले अभ्यर्थी श्रवण पांडे की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के बाद सामने आया है। उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जवाब मांगा था। आयोग की ओर से दाखिल हलफनामे में पीसीएस-जे परीक्षा में गड़बड़ी की बात स्वीकार की गई है। कहा गया है कि 50 अभ्यर्थियों की कॉपी में इंटरमिक्सिंग यानी अदला-बदली हुई है।

End Of Feed