Akshara Singh: झारखंड के गढ़वा में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा के कार्यक्रम में बवाल, कुर्सियां टूटीं, लाठीचार्ज
Akshara Singh: भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंचीं तो उसी दौरान वहां उपस्थित लोग बेकाबू हो गए। कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए कई कुर्सियां तोड़ दी। उन्हें नियंत्रित करने की कोशिशें विफल रहीं तो अक्षरा सिंह मंच से जाने लगीं।
झारखंड के गढ़वा में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा के कार्यक्रम में बवाल।
वहीं हंगामे के दौरान सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डाली गईं। अक्षरा सिंह और उनके साथी कलाकारों ने नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ दिया। यह कार्यक्रम सत्ताधारी जेएमएम की ओर से आयोजित किया गया था। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में सत्ताधारी गठबंधन ने गुरुवार से 'खतियानी जोहार' नामक कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत राज्य के सभी जिलों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा के कार्यक्रम में बवाल
गढ़वा में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य नेताओं ने इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया। इसके बाद इसी मंच पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और निशा सिंह का नृत्य-गीत का कार्यक्रम होना था। बताया गया कि भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंचीं तो उसी दौरान वहां उपस्थित लोग बेकाबू हो गए। कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए कई कुर्सियां तोड़ दी। उन्हें नियंत्रित करने की कोशिशें विफल रहीं तो अक्षरा सिंह मंच से जाने लगीं।
Chhath Song: खेसारी लाल के भोजपुरी छठ गीत ने मचाई धूम, यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम बीच में छोड़ने के बाद महोत्सव में आए लोगों ने उपद्रव करना शुरू कर दिया। इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी कर दी। इसके बाद उनके सहयोगी ने जैसे-तैसे उन्हें निकाल कर ले गए। गुस्साए लोगों ने पंडाल में भी तोड़फोड़ की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
कौन है नरेश मीणा? जिसने SDM को मारा थप्पड़, जिसके बाद जल उठा राजस्थान का समरावता गांव
राजस्थान: नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन में लगाई आग; 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited