इंदौर के सरकारी लॉ कॉलेज में हंगामा बरपा, एक किताब बनी वजह

इंदौर का सरकारी लॉ कालेज इस समय चर्चा में है। एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि कॉलेज की लाइब्रेरी में कलेक्टिव वायलेंस एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के जरिए समाज नफरत फैलाया जा रहा है।

इंदौर का सरकारी लॉ कॉलेज कलेक्टिव वायलेंस एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम नाम की किताब की वजह से चर्चा में है। एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि यह इसके जरिए समाज में जहर घोलने का का किया जा रहा है। बता दें कि मामला जब बढ़ा तो किताब की लेखिका डॉ फरहत खान फरार हो गईं। हालांकि इस तरह की खबर हैं कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है और कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है जबकि 6 प्रोफेसर को पहले ही अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था। अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हंगामा इतना अधिक बढ़ गया।

कलेक्टिव वायलेंस एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर हंगामा

एबीवीपी से जुड़े छात्रों के मुताबिक किताब में जिक्र है कि दलित और मुस्लिम दो वर्ग है इसके अलावा जो उच्च वर्ग है वो दमन करता है। इसके साथ ही विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। सेना के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। छात्राओं को अकेले में बुलाते हैं। लेक्चर के दौरान इस्लाम धर्म के बारे में ज्यादा पढ़ाते हैं। छात्रों का कहना है कि कलेक्टिव वायलेंस एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आरएसएस के बारे में बिना तथ्यों के जानकारी दी गई है। इसके अलावा आपत्तिजनक और देश के खिलाफ बातें लिखी गई हैं। जब यह मामला सरकार की दहलीज यानी भोपाल पहुंचा तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा था कि कोई भी शख्स जो देश में रहता है,. खाता और पीता है उसे देश के खिलाफ नहीं लिखना चाहिए।

End Of Feed