लोकसभा-42 मिनट, राज्यसभा-55 मिनट: 5 दिन में सिर्फ 97 मिनट चली संसद की कार्यवाही, 50 करोड़ स्वाहा

विपक्षी नेताओं की ओर से कार्य स्थगन के प्रस्ताव रोजाना दिए जा रहे हैं। इसके चलते सदन में हंगामा हो रहा है और स्पीकर को कार्यवाही स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

5 दिन में सिर्फ 97 मिनट चली संसद की कार्यवाही

अडानी मुद्दे से लेकर कैम्ब्रिज में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण को लेकर संसद में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी के चलते रोजाना संसद की कार्यवाही स्थगति हो रही है। संसद की कार्यवाही पूरी तरह बंद है और शुरू होने के चंद मिनटों के बाद ही सदन स्थगित कर दिया जा रहा है। इससे संसद में जरूरी बिल भी रुक गए हैं और करोड़ों रुपये की बर्बादी भी हो रही है।

लोकसभा-42 मिनट, राज्यसभा-55 मिनट

13 मार्च से 17 मार्च तक लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ 42 मिनट ही चल पाई है। लोकसभा टीवी से रिसर्च की गई डेटा के मुताबिक 13 मार्च को 9 मिनट, 14 मार्च को 4 मिनट, 15 मार्च को 4 मिनट, 16 मार्च को 3.30 मिनट और 17 मार्च को करीब 22 मिनट ही सदन की कार्यवाही हो पाई है। पिछले 5 दिन में राज्यसभा की कार्यवाही 55 मिनट तक चली है। प्रतिदिन के हिसाब से अगर कार्यवाही को देखा जाए तो औसतन 11 मिनट. 13 मार्च को सबसे अधिक 21 मिनट तक संसद की कार्यवाही चली।

End Of Feed