मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, कहा- 'अल्लाह और ओम एक है', भड़के धर्मगुरुओं ने छोड़ा मंच, VIDEO

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वे अधिवेशन के मंच पर मौलाना सैयद अरशद मदनी के बयान से बवाल खड़ा हो गया है, मौलाना सैयद अरशद मदनी ने अपने सम्बोधन के दौरान कह दिया कि 'अल्लाह और ओम दोनों एक ही हैं।'

जमीयत उलेमा हिंद (Jamiat Ulema Hind) के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने बड़ा बयान दे दिया है मदनी ने कहा 'अल्लाह और ओम एक है' साथ ही उन्होंने कहा इस्लाम देश में सबसे पहले आया है उनके इस बयान पर बवाल हो गया।मौलाना अरशद मदनी ने मोहन भागवत के बयान की आलोचना करते हुए ये कहा कि 'अल्लाह और ओम एक है', उनके इस बयान पर वहां बवाल हो गया और बताते हैं कि इस बयान के विरोध में अधिवेशन में पहुंचे अलग-अलग धर्मगुरु मंच छोड़कर चले गए।

संबंधित खबरें

जैन मुनि लोकेश ने मदनी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि यह अधिवेशन लोगों को जोड़ने के लिए हो रहा है। ऐसे में आपत्तिजनक बातें क्यों? इसके बाद वे कार्यक्रम से उठकर चले गए, बताते हैं कि उनके बाद दूसरे धर्मों के संतों ने भी मंच छोड़ दिया।

संबंधित खबरें

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह, आप ईश्वर, फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते है।

संबंधित खबरें
End Of Feed