बुरी फसीं IAS पूजा खेडकर, पहले UPSC और अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी दर्ज की FIR

IAS Pooja Khedkar News: संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई और परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया।

IAS Pooja Khedkar
IAS Pooja Khedkar News: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। फर्जी प्रमाणपत्र मामले में वह बुरी तरह घिर चुकी हैं। अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भी पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यूपीएससी ने फर्जी पहचान पत्र के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
इसके साथ ही संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। आयोग ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए चयनित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के संबंध में विस्तृत और गहन जांच की है।

पूजा खेडकर ने क्या-क्या किया फर्जीवाड़ा

आयोग के बयान में कहा गया है कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई और परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया। बयान के मुताबिक, यूपीएससी ने खेडकर के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराके आपराधिक मुकदमा चलाने सहित कई कार्रवाई शुरू की हैं। बता दें, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2023 बैच की अधिकारी खेडकर पर हाल में पुणे में अपने प्रशिक्षण के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने और सिविल सेवा में चयन के लिए फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।
End Of Feed