विवादों में फंसी IAS पूजा खेडकर को बड़ा झटका, UPSC ने रद्द की उम्मीदवारी
IAS Puja Khedkar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रशिक्षु IAS पूजा खेडकर की अस्थाई उम्मीदवार रद्द कर दी है। इसके साथ ही खेडकर पर भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगाई गई है।
UPSC ने IAS पूजा खेडकर पर की बड़ी कार्रवाई।
IAS Puja Khedkar: विवादों में फंसी प्रशिक्षु आईएएसअ अधिकारी पूजा खेडकर को बड़ा झटका लगा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उनकी अस्थाई उम्मीदवार को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही खेडकर पर भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगाई गई है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया कि उपलब्ध दस्तावेजों की जांच के बाद यूपीएससी ने पूजा खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया है।
बता दें, यूपीएससी की ओर से इसके संकेत पहले ही दिए गए थे। यूपीएससी ने पूजा खेडकर को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। फर्जी दस्तावेज सामने आने के बाद आयोग की ओर से पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी और उनसे पूछा गया था कि क्यों न उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए।
यूपीएससी ने खंगाले 15 साल के रिकॉर्ड
पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद संघ लोग सेवा आयोग ने 2009 से 2023 तक 15 हजार से अधिक उम्मीदवारों के सीएसई डेटा की जांच की। इस दौरान पूजा खेडकर के अलावा ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं मिला, जिसने दस्तावेजों के साथ फर्जीवाड़ा किया था। यह इकलौता केस था, जिसमें यूपीएससी इस बात का पता नहीं लगा पाया कि पूजा खेडकर ने कितनी बार यूपीएससी की परीक्षा दी, क्योंकि उन्होंने हर बार न केवल अपना नाम बल्कि अपने माता-पिता के नाम को भी बदल दिया।
पूजा खेडकर ने किया था ये फर्जीवाड़ा
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई और परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया। इसके अलावा उन पर फर्जी दिव्यांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट प्रयोग करने का भी आरोप था। बीते दिनों पुणे में पोस्टिंग के दौरान वह अपनी मर्सडीज कार में लाल-नीली बत्ती लगाने पर भी विवादों में घिरी थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited