'UPSC के पास मुझे बर्खास्त करने का अधिकार नहीं', पूजा खेड़कर ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को दी चुनौती

Puja Khedkar : फर्जीवाड़ा करने के आरोप में यूपीएससी से बर्खास्त पूर्व आईएएस ट्रेनी ऑफिसर पूजा खेड़कर ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को चुनौती दी है। पूजा ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के पास उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है।

यूपीएससी ने पूजा खेड़कर को बर्खास्त कर दिया है।

मुख्य बातें
  • यूपीएससी से अपनी बर्खास्तगी को पूजा खेडकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में दी चुनौती
  • कोर्ट से कहा कि एक बार नियुक्ति हो जाने के बाद यूपीएससी उन्हें बर्खास्त नहीं कर सकता
  • पूजा ने कहा कि केवल कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ही उन पर कार्रवाई कर सकता है

Puja Khedkar : फर्जीवाड़ा करने के आरोप में यूपीएससी से बर्खास्त पूर्व आईएएस ट्रेनी ऑफिसर पूजा खेड़कर ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को चुनौती दी है। पूजा ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के पास उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है। पूजा ने दावा किया है कि उन्होंने अपने नाम और सरनेम में कोई बदलाव नहीं किया।

यूपीएससी के पास उम्मीदवार खत्म करने का अधिकार नहीं-पूजा

दरअसल, यूपीएससी ने पूजा पर जो आरोप लगाए हैं, उन आरोपों के जवाब में पूर्व आईएएस ट्रेनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। अपने जवाब में पूजा ने कहा है कि यूपीएसएसी जब एक बार चयन कर लेता है और प्रोबेशनर अधिकारी के रूप में नियुक्ति कर देता है तो उसके पास उनकी उम्मीदवार समाप्त करने का अधिकार नहीं रह जाता।

End Of Feed