उर्जित पटेल पर तब आपा खो बैठे थे PM मोदी, बताया था- 'पैसों के ढेर पर बैठने वाला सांप'...पूर्व वित्त सचिव का खुलासा

Narendra Modi on Urjit Patlel: समूचे किस्से का जिक्र पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग की किताब "वी आल्सो मेक पॉलिसी" (हम भी नीति बनाते हैं) में है, जो कि हार्पर कॉलिन्स की ओर छापी गई है और यह बुक इसी साल अक्टूबर में रिलीज होनी है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Narendra Modi on Urjit Patlel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो खुशमिजाज स्वभाव के हैं, पर जब वह गुस्सा होते हैं तब बुरी तरह आपा खो बैठते हैं। उनके इसी गुस्से की बानगी रिजर्व बैंक (आरबीआई) के तत्कालीन गर्वनर उर्जित पटेल के सामने देखने को मिली थी। मोदी ने तब उनकी तुलना पैसों के ढेर पर बैठने वाले सांप से करा दी थी।

हालांकि, यह वाकया थोड़ा पुराना है। पर इसका खुलासा पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने किया है। उनकी लिखी किताब "वी आल्सो मेक पॉलिसी" (हम भी नीति बनाते हैं) में इस किस्से का जिक्र मिलता है। अक्टूबर में रिलीज़ होने वाले इस पुस्तक में लेखक ने बताया है- तब कठिन आर्थिक स्थिति और सरकार के साथ आरबीआई के बीच काफी तनाव के मद्देनजर अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए 14 सितंबर, 2018 को बैठक बुलाई गई थी।

गर्ग के मुताबिक, पटेल और तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा सहित और सरकारी अधिकारियों के साथ लगभग दो घंटे तक प्रेजेंटेशन और चर्चाओं को सुनने के बाद मोदी को "कोई हल न निकलता" दिखा। उन्होंने (पटेल ने) कुछ सिफारिशें पेश कीं, जिसके कुछ देर बाद पीएम आपा खो बैठे और पटेल पर हमला करते नजर आए।

End Of Feed