अमेरिकी राजदूत ने दिल खोलकर की अजीत डोभाल की तारीफ, भारतीय NSA को बताया 'अंतरराष्ट्रीय खजाना'
Eric Garcetti praises Ajit Doval : एरिक ने यह बात दिल्ली में आयोजित क्रटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नॉलजी कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका और भारत की ओर से किया गया। उन्होंने कहा, 'जब मैं भारत और अमेरिका के रिश्ते के बारे में सोचता हूं तो यह काफी मजबूत है।'
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल।
Eric Garcetti praises Ajit Doval : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की शख्सियत ऐसी है कि हर कोई उनका मुरीद बन जाता है। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक ग्रेसेती ने डोभाल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अजीत डोभाल केवल भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक 'खजाना' हैं। डोभाल के उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश का जिक्र करते हुए अमेरिकी राजदूत ने कहा कि 'भारत के एनएसए केवल अपने देश के लिए ही बल्कि वह अंतरराष्ट्रीय खजाना बन गए हैं।'
भारत-अमेरिका का रिश्ता अब काफी मजबूत
एरिक ने यह बात दिल्ली में आयोजित क्रटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नॉलजी कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका और भारत की ओर से किया गया। उन्होंने कहा, 'जब मैं भारत और अमेरिका के रिश्ते के बारे में सोचता हूं तो यह काफी मजबूत है। यह बात अब पूरी तरह जाहिर हो चुकी है कि भारतीय अपने अमेरिकी साथियों से प्रेम करते हैं और अमेरिकी लोग भारतीयों से।'
दिल्ली आए हैं अमेरिकी एनएसए सुलिवन
अमेरिकी राजदूत ने डोभाल की यह प्रशंसा ऐसे समय की है जब यूएस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन अपनी दो दिनों की यात्रा पर दिल्ली में हैं। सुलविन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने भारतीय समकक्ष डोभाल से मुलाकात की। बताया गया कि दोनों एनएसए के बीच आपसी हित के वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी से मिले सुलिवन
जेक सुलिवन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी और सुलविन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में चर्चा की। इस मुलाकात के बारे में पीएमओ से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया।
उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग करेंगे दोनों देश
सुलिवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की। दोनों ने ‘सेमी-कंडक्टर’, अगली पीढ़ी के दूरसंचार और रक्षा सहित सात विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया। उद्योग मंडल सीआईआई की ‘क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इनिशिएटिव (आईसीईटी) पहल पर आयोजित दूसरे ‘ट्रैक-1.5 डायलॉग’ में रोडमैप की घोषणा की गई। डोभाल और सुलिवन ने ‘ट्रैक 1.5 डायलॉग’ से पहले वार्ता की, जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
21 से 24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर होंगे पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। उनकी इस यात्रा में 22 जून को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा। मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। यह दूसरा अवसर होगा जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। वह इजराइल को छोड़कर तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो। अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं। मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से किया गया सेक्स भी रेप है', हाई कोर्ट ने बरकरार रखी 10 साल की सजा
'UPSC नहीं मैनेजमेंट स्कूलों से चुनें IAS-IPS...' इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति ने की PM Modi से अपील
'इतिहास के गलत दिशा में चली गई है बिहार में शराबबंदी', नीतीश के फैसले पर पटना हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
हैदराबाद में शो से पहले दिलजीत दोसांझ को मिला नोटिस, केवल इन्हीं शर्तों पर मिलेगी अनुमति
भारत ने पिनाका रॉकेट सिस्टम का किया सफल परीक्षण; थर-थर कांपेंगे चीन और पाकिस्तान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited