जब US में एक अमेरिकी ने नारायण मूर्ति को बक्से पर दिया था सुला, किताब में दावा

भारतीय-अमेरिकी लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी ने सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति के जीवन के शुरुआती वर्षों के बारे में बताते हुए एक पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक में उनके बारे में ऐसी और भी कई बातें बताई गई हैं।

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति

इंफोसिस के संस्थापक नारायम मूर्ति को आज कौन नहीं जानता है। लेकिन एक समय था जब उनकी स्थिति आज जैसी नहीं थी। हद तो तब हो गई थी, जह शुरुआती दिनों में नारायण मूर्ति एक अमेरिकी बिजनेस मैन ने बक्से पर सुला दिया था। जबकि उसके घर में 4 बेडरूम थे। यह दावा एक किताब में किया गया है।

चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी की किताब

भारतीय-अमेरिकी लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी ने सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति के जीवन के शुरुआती वर्षों के बारे में बताते हुए एक पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक में उनके बारे में ऐसी और भी कई बातें बताई गई हैं। जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित "एन अनकॉमन लव: द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति" में मूर्ति दंपति के शुरुआती वर्षों के बारे में बताया गया है, जिसमें उनके प्रेमालाप से लेकर इंफोसिस की स्थापना के वर्षों तक और उनकी शादी से लेकर माता-पिता बनने तक की कहानी है।

न्यूयॉर्क की घटना

न्यूयॉर्क स्थित कंपनी डेटा बेसिक्स कॉरपोरेशन के प्रमुख डॉन लिल्स एक तेज-मिजाज वाले क्लाइंट (ग्राहक) थे और वह मूर्ति को ज्यादा पसंद नहीं करते थे। किताब में लिखा गया- "वह अक्सर सेवा के बदले में भुगतान करने में देरी करते थे और इस बात को लेकर मूर्ति उनके गुस्से का निशाना बन जाते थे, वह अपनी बात पर अड़े रहते थे और सेवाओं के लिए समय पर भुगतान करने से इनकार कर देते थे। जब मूर्ति और उनके इंफोसिस सहयोगियों को मैनहट्टन में उनसे मिलने जाना होता था तो डॉन उन्हें होटल बुक करने के लिए समय पर अनुमति नहीं देते थे।"

End Of Feed