PM Modi US Visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका ने कह दी बड़ी बात, चिढ़ जाएगा चीन!

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर पूरे अमेरिका में उत्साह है। पीएम के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां हो रही है। राष्ट्रपति बाइडन के आमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं।

PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (US State Department spokesman Matthew Miller) ने ऐसा बयान दिया है, जिससे चीन चिढ़ सकता है। अमेरिका इन दिनों पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटा है।

हिंद प्रशांत महासागर का जिक्र

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने बयान में कहा है कि भारत के साथ हमारी साझेदारी सबसे अहम है। हम भारत के साथ कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं और हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र को मुक्त, समृद्धि और आत्मनिर्भर रखने में भारत की अहम भूमिका है। दरअसल हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन अपनी दबदबा बढ़ाने की कोशिश में लगा है। भारत ही एकलौता ऐसा देश है, जो चीन को इस क्षेत्र में रोके हुए है और आगे भी रोक सकता है। यही कारण है कि चीन, भारत और अमेरिका के बीच गहरी हो रही दोस्ती से चिढ़ते रहा है।

End Of Feed