पीएम मोदी को बधाई देने वालों में जुड़ा अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम, जो बाइडन ने भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

Joe Biden Congratulate Modi: लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को मिली जीत पर विश्व के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, श्रीलंका, मालदीव, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों के नाम शामिल हैं।

जो बाइडन ने पीएम मोदी को दी बधाई।

World Leaders on Modi: भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर विश्व के 50 से अधिक नेताओं ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। राजग को बहुमत मिलने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में भारत से बढ़ती मित्रता का जिक्र किया। इसके साथ ही श्रीलंका, मालदीव, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं।

जो बाइडन ने मोदी को इस अंदाज में दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को उनकी जीत पर बधाई, तथा इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 650 मिलियन मतदाताओं को बधाई। हमारे देशों के बीच मित्रता और भी बढ़ रही है, क्योंकि हम असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य को खोल रहे हैं।'

पीएम मोदी के लिए चीन ने दिया ये बधाई संदेश

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी ‘एक्स’ एक पोस्ट में मोदी को बधाई दी और कहा कि बीजिंग 'स्वस्थ एवं स्थिर चीन-भारत संबंध' की उम्मीद कर रहा है'। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राजग गठबंधन की जीत को 'ऐतिहासिक' बताते हुए कहा कि वह अगले वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत के अपने समकक्ष के साथ मिलकर काम करने के आकांक्षी हैं।

End Of Feed