Republic Day: 'पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को किया आमंत्रित', एरिक गार्सेटी का खुलासा

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 'पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को आमंत्रित किया', भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने इस बारे में खुलासा किया है।

जी20 समिट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपजि जो बाइडेन भारत यात्रा पर आए थे

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) समारोह में आमंत्रित किया है, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इस बात का खुलासा किया है बताते हैं कि समिट से इतर जब बाइडेन और पीएम मोदी के बीच बातचीत हुई तो पीएम मोदी ने बाइडेन को रिपब्लिक डे (Republic Day) के लिए खासतौर पर न्यौता दिया।

गौर हो कि हाल ही में संपन्न जी20 समिट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत यात्रा पर आए थे, वहीं ये बात हुई है, भारत अगले साल क्वाड की लीडरशिप समिट की मेजबानी करने वाला है इसे देखते हुए ये अहम कदम माना जा रहा है।

वहीं खबरें ये भी सामने आ रही थीं कि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज और जापानी पीएम फूमियो किशिदा को आमंत्रित कर सकता है।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed