भारत ने मणिपुर में कथित 'मानवाधिकार हनन' पर US Report को किया खारिज, बताया-'गहरा पक्षपातपूर्ण'

Human Rights Abuse In Manipur: विदेश मंत्रालय (MEA) ने पिछले साल मणिपुर में भड़की हिंसा के दौरान कथित "मानवाधिकार हनन" पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज कर दिया।

भारत में मानवाधिकार पर अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज

मुख्य बातें
  1. अमेरिकी रिपोर्ट में पिछले साल मणिपुर में भड़की हिंसा के दौरान "महत्वपूर्ण मानवाधिकारों के हनन" का उल्लेख
  2. विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को गहरा पक्षपातपूर्ण बताया, कहा ये भारत की खराब समझ को दर्शाता है
  3. विदेश मंत्रालय ने कहा-हम इसे कोई महत्व नहीं देते हैं और आपसे भी ऐसा करने का आग्रह करते हैं

भारत ने गुरुवार को भारत में मानवाधिकार पर अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया, अमेरिकी रिपोर्ट में पिछले साल मणिपुर में भड़की हिंसा के दौरान "महत्वपूर्ण मानवाधिकारों के हनन" का उल्लेख किया गया था। विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को "गहरा पक्षपातपूर्ण" (deeply biased) बताया और "भारत की खराब समझ (reflects a poor understanding of India) को दर्शाता है।"

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एमईए के दैनिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "यह रिपोर्ट गहराई से पक्षपातपूर्ण है और भारत की खराब समझ को दर्शाती है। हम इसे कोई महत्व नहीं देते हैं और आपसे भी ऐसा करने का आग्रह करते हैं।"

End Of Feed