अमेरिका ने दी बड़ी रक्षा खरीद को मंजूरी, भारत को बेचेगा एंटी सबमरीन हथियार, 52.8 मिलियन डॉलर का सौदा

Anti-Submarine Warfare Sonobuoys : भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा रक्षा सौदा हुआ है। अमेरिकी रक्षा मंत्रीलय ने कहा है कि एंटी सबमरीन हथियार जिसे एंटी सबमरीन वारफेयर सोनोबुओस नाम से जाना जाता है, विदेश मंत्री ने भारत को बेचने की मंजूरी दे दी है।

submarine

अमेरिका और भारत के बीच हुआ बड़ा रक्षा समझौता।

मुख्य बातें
  • अमेरिका और भारत के बीच हुआ बड़ा रक्षा समझौता
  • 52.8 मिलियन डॉलर की लागत से हथियार खरीदेगा भारत
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं अमेरिका

Anti-Submarine Warfare Sonobuoys : भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा रक्षा सौदा हुआ है। अमेरिकी रक्षा मंत्रीलय ने कहा है कि एंटी सबमरीन हथियार जिसे एंटी सबमरीन वारफेयर सोनोबुओस नाम से जाना जाता है, विदेश मंत्री ने भारत को बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत एंटी-सबमरीन हथियार, उसके उपकरण और इससे जुड़ी अन्य सेवाएं भारत को बेची जाएंगी। इसकी कुल अनुमानित लागत 52.6 मिलियन डॉलर है। बता दें कि यह रक्षा सौदा उस समय हुआ है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने चार दिन के दौरे पर अमेरिका में हैं।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का बयान

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा है कि एंटी सबमरीन वारफेयर सोनोबुओस भारत को बेचने के लिए विदेश मंत्री ने संभावित विदेशी सैन्य खरीद को मंजूरी दे दी है। इसकी लागत 52.8 मिलियन डॉलर है। भारत सरकार ने अमेरिका से AN/SSQ-53G हाई एल्टीट्यूड एंटी सबमरीन वारफेयर (HAASW) सोनोबुओस, AN/SSQ-62F HAASW सोनोबुओस, AN/SSQ-36 सोनोबुओस, टेक्निकल और पब्लिकेशंस एवं डाटा डॉक्यूमेंटशन, कॉन्ट्रैक्टर इंजीनियरिंग, टेक्निकल सपोर्ट, लॉजिस्टिक, सर्विस एवं सपोर्ट की खरीद करने का अनुरोध किया था। इस पूरे सौदे की लागत 52.8 मिलियन डॉलर है।

राजनाथ सिंह की रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की। सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरे प्रिय मित्र अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ शानदार बैठक हुई। हमने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की तथा इसे प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। आपूर्ति सुरक्षा व्यवस्था पर हस्ताक्षर तथा प्रमुख अमेरिकी कमान में भारतीय अधिकारियों की तैनाती के लिए समझौता ऐतिहासिक घटनाक्रम हैं।' सिंह दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। सिंह ने अपनी इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय से भी बातचीत की।

और पढ़ें-Rail Force One : बाइडेन से लेकर दुनिया के ये नेता 'रेल फोर्स वन' की कर चुके हैं सवारी, इसी ट्रेन से वापस भी होंगे PM मोदी

दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। सिंह दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं। बृहस्पतिवार को हस्ताक्षरित ये समझौते सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (एसओएसए) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन से संबंधित हैं। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन में दो महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों पक्षों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (एसओएसए) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited