यूएस उप-राष्ट्रपति ने की पीएम से मुलाकात, अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद पहुंचे जयपुर, जेडी वेंस बोले- मोदी एक महान नेता

इटली की यात्रा के बाद वेंस और उनका परिवार चार दिवसीय भारत यात्रा पर आज सुबह दिल्ली पहुंचे। 2013 में जो बाइडन के नई दिल्ली आने के बाद वे 12 साल में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।

JD vance-PM Modi

पीएम मोदी की जेडी वेंस परिवार से मुलाकात

PM Modi holds talks with JD Vance: भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत की पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक संबंधों को और आगे बढ़ाने के तरीकों के साथ-साथ वाशिंगटन की व्यापार नीति पर नई दिल्ली की चिंताओं पर चर्चा की।

दोनों ने भारत अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की। ऊर्जा, रक्षा, सामरिक तकनीक और अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के निरंतर चल रहे प्रयत्नों पर भी दोनों ने चर्चा की। आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक विषयों पर मोदी और वेंस ने विचारों का आदान प्रदान किया और कहा कि संवाद और कूटनीति ही आज के युग में आगे बढ़ने का सर्वोत्तम तरीका है । भारत अमेरिका के बीच आपसी हित के व्यापार समझौते के लिए हो रही वार्ताओं में हो रही महत्वपूर्ण प्रगति का दोनों नेताओं ने स्वागत किया।

मुलाकात में क्या-क्या हुई बात

अपनी वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। अपनी वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

अधिकारी ने कहा कि अपनी वार्ता में मोदी और वेंस ने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासों पर ध्यान दिया। वेंस के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं दीं; उन्होंने कहा कि वह इस वर्ष के अंत में ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इटली की यात्रा के बाद वेंस और उनका परिवार चार दिवसीय भारत यात्रा पर आज सुबह दिल्ली पहुंचे। 2013 में जो बाइडन के नई दिल्ली आने के बाद वे 12 साल में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।

वेंस ने कहा- पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात

वहीं, जेडी वेंस ने पीएम मोदी से मुलाकात को यादगार बताया। वेंस ने तस्वीरों के साथ एक्स पर पोस्ट किया- आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं और उन्होंने मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालुता दिखाई। मैं भारत के लोगों के साथ हमारी मित्रता और सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं!

पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को याद करते हुए कहा कि उनकी दूसरी बार चुन कर आए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सफल और सार्थक मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच जो बात हुई उसने भावी द्विपक्षीय संबंधों की रूपरेखा तैयार की। भारत के विकसित भारत 2047 संकल्प और अमेरिका के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन संकल्प को साकार करने के लिए दोनों एक दूसरे की मदद करेंगे। मोदी ने वेंस के जरिए ट्रंप को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनको इस साल के अंत में होने वाले भारत दौरे का इंतजार है।

जेडी वेंस पांच दिन की भारत य़ात्रा पर आए हुए हैं और सोमवार सुबह सपरिवार वे नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चे भी हैं । मोदी ने अपने आवास पर रात्रि भोज पर वेंस परिवार की मेजबानी की। जनवरी से अप्रैल तक वेंस और पीएम मोदी की ये दूसरी मुलाकात है जनवरी में वे वाशिंगटन डीसी में मिले और फरवरी में पेरिस में मिले।

वेंस की पहली भारत यात्रा

वेंस की पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक टैरिफ व्यवस्था लागू करने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है। नई दिल्ली और वाशिंगटन अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसमें टैरिफ और बाजार पहुंच सहित विभिन्न मुद्दों को संबोधित करने की उम्मीद है। वैंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जा रहे हैं।

अक्षरधाम मंदिर पहुंचा वेंस परिवार

आज वेंस परिवार अक्षरधाम मंदिर पहुंचा जहां उन्होंने मंदिर के भव्य अग्रभाग के बाहर तस्वीरों के लिए पोज दिए। वेंस और उनका परिवार अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान जयपुर और आगरा जाएगा। सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेंस के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। वेंस के साथ वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

जयपुर पहुंचें जेडी वेंस

वेंस एक विशेष विमान से जयपुर पहुंचे, वह रामबाग पैलेस होटल में ठहरेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति मंगलवार को सुबह नौ बजे आमेर किला पहुंचेंगे और दोपहर तीन बजे आरआईसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बुधवार को सुबह वेंस परिवार विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना होगा। दोपहर में जयपुर लौटने के बाद उनका सिटी पैलेस जाने का कार्यक्रम है। गुरुवार सुबह वह अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

जयपुर से जाएंगे आगरा

भारत और अमेरिका अब एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिससे टैरिफ और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों का समाधान होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार 23 अप्रैल की सुबह आगरा की यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि आगरा में वे ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे। शिल्पग्राम विभिन्न भारतीय कलाकृतियों को दर्शाने वाला एक खुला एम्पोरियम है। आगरा की यात्रा के बाद वेंस 23 अप्रैल को जयपुर लौटेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार 24 अप्रैल को जयपुर से अमेरिका रवाना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    सुनीता आर्या झा author

    खबरों की दुनिया में गोताखोरी करना पसंद है मुझे। सियासत की खबरों और विदेश महकमे से जुड़ी खबरों को खंगालने के साथ गायिकी का भी शौक रखती हूं। हर पल कुछ न...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited