पत्नी उषा के साथ दिल्ली पहुंचे अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, आज PM मोदी से मिलेंगे

JD Vance India Visit: समझा जाता है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर भी बातचीत होगी। उप राष्ट्रपति बनने के बाद जेडी की पीएम मोदी से यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता गत फरवरी में फ्रांस में हुए एआई समिट में मिले। जेडी इटली की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद भारत पहुंच रहे हैं।

JD Vance

चार दिन के दौरे पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस।

JD Vance India Visit: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ अपनी चार दिनों की यात्रा पर सोमवार को

दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस यात्रा को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। सोमवार को ही वेंस की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी है। पीएम से मुलाकात के बाद आज रात वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। अमेरिकी उप राष्ट्रपति की पत्नी उषा भारतीय मूल की हैं। उनके पूर्वज आंध्र प्रदेश के वदलुरू के रहने वाले थे। उषा के भारत आने पर यहां के लोगों में खासा उत्साह है।

टैरिफ वार के बीच वेंस की पहली भारत यात्रा

जेडी वेंस की यह भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच हो रही है। ट्रंप ने भारत सहित दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ की बढ़ी हुई दर लगाई है हालांकि, उन्होंने इस बढ़े हुए टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाई है। समझा जाता है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर भी बातचीत होगी। उप राष्ट्रपति बनने के बाद जेडी की पीएम मोदी से यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता गत फरवरी में फ्रांस में हुए एआई समिट में मिले। जेडी इटली की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद भारत पहुंच रहे हैं। मार्च महीने में उन्होंने ग्रीनलैंड का भी दौरा किया। वेंस से पहले मार्च महीने में अमेरिका की खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड भारत के दौरे पर आईं। गबार्ड रायसीना हील्स डायलॉग में शामिल हुईं।

दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे

बताया गया कि जेडी अपनी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल - चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत सोमवार पूर्वाह्न 10 बजे पालम एयरबेस पर उतरेंगे। वेंस के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएगा तथा वे पारंपरिक भारतीय हस्तनिर्मित सामान बेचने वाले एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ भी जा सकते हैं। वेंस के भारत आगमन पर केंद्र का कोई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पालम एयरबेस पर उनका स्वागत करेगा। वेंस अपने परिवार के साथ दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेंगे।

पीएम के आवास पर जाएंगे वेंस

इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों सहित कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारियों के वेंस के साथ भारत आने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को शाम साढ़े छह बजे अपने 7 लोक कल्याण मार्ग निवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे जिसके बाद आधिकारिक वार्ता होगी। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार संधि साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के तरीके पर चर्चा होने की संभावना है।

रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले भारतीय दल का संभवत: हिस्सा होंगे। मोदी वार्ता के बाद वेंस और उनके साथ आए अमेरिकी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दिल्ली में आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेगा। अधिकारियों ने बताया कि वेंस और उनका परिवार सोमवार रात जयपुर रवाना होगा। वेंस 22 अप्रैल को आमेर किले सहित कई ऐतिहासिक स्थलों पर जाएंगे। यह किला यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) विश्व धरोहर स्थल है। वेंस दोपहर में जयपुर स्थित राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में एक सभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- 'एसवाई कुरैशी चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे...', निशिकांत दुबे ने अब पूर्व CEC SY Quraishi पर साधा निशाना

जयपुर में वेंस भव्य रामबाग पैलेस में ठहरेंगे

वेंस अपने भाषण में अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के शासनकाल में भारत-अमेरिका संबंधों के व्यापक पहलुओं पर बात कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में राजनयिकों, विदेश नीति विशेषज्ञों, भारत सरकार के अधिकारियों और शिक्षाविदों के भाग लेने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार संभवत: 23 अप्रैल की सुबह आगरा जाएगा। वे वहां ताजमहल और शिल्पग्राम जाएंगे। शिल्पग्राम विभिन्न भारतीय कलाकृतियों को दर्शाने वाला एक खुला एम्पोरियम है। आगरा की यात्रा के बाद वेंस 23 अप्रैल को जयपुर लौटेंगे। अधिकारियो ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार 24 अप्रैल को जयपुर से अमेरिका रवाना होंगे। जयपुर में, वेंस भव्य रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जो एक आलीशान होटल है और कभी शाही लोगों का अतिथि गृह हुआ करता था। वेंस इटली की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद दिल्ली आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited