अमेरिका ने पिछले साल भारतीय छात्रों को जारी किए रिकॉर्ड 1.40 लाख वीजा, आगे है बड़ा प्लान

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हमने कई मामलों में साक्षात्कार खत्म कर दिया, इसलिए उन भारतीय छात्रों का कोई साक्षात्कार नहीं होगा जो पहले ही यात्रा कर चुके हैं।

भारतीय छात्रों को अमेरिका का वीजा

US Visa for Indians: भारत से संबंधों को बढ़ावा देने के बाइडन प्रशासन के प्रयासों के तहत अमेरिका ने पिछले साल भारतीय छात्रों को 1,40,000 से अधिक वीजा जारी किए और वीजा नियुक्ति प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए कई कदम उठा रहा है। पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में वीजा सेवाओं के लिए राज्य की उप सहायक सचिव जूली स्टफट ने कहा कि भारत में अमेरिकी मिशन यह सुनिश्चित करने के लिए सप्ताह में छह-सात दिन काम करते हैं कि कक्षाएं शुरू होने से पहले ही छात्रों का साक्षात्कार लिया जा सके।

भारत की बढ़ती मांग पूरी करने पर ध्यान

उन्होंने कहा, इस साल अमेरिका ने भारत की बढ़ती मांग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बड़ा प्रयास किया है। इस साल हमने भारत में जो किया है उस पर हमें वाकई में गर्व है। मुझे लगता है कि इतिहास में पहली बार हमने भारत में दस लाख वीजा जारी करने का लक्ष्य रखा था और न केवल हमने इसे पूरा किया, बल्कि कई महीनों में ऐसा किया भी गया। इसलिए, इसकी संख्या इससे कहीं आगे जाएगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका जाने के लिए भारत में आवेदन करने वाले कामगारों, छात्रों के लिए इस साल रिकॉर्ड आवेदन हैं।

भारत विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत

स्टफट ने आगे कहा, हमने विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया कि हम उन छात्रों को देखें जो भारत से बाहर जाकर आवेदन कर रहे थे। भारत अब अमेरिका में विदेशी छात्रों के लिए सबसे बड़ा स्रोत देश है, साथ ही कई अन्य वीजा श्रेणियों में भी आगे है। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमने कई मामलों में साक्षात्कार खत्म कर दिया, इसलिए उन भारतीय छात्रों का कोई साक्षात्कार नहीं होगा जो पहले ही यात्रा कर चुके हैं और अब वापस अमेरिका जा रहे हैं।

End Of Feed