हरक्यूलिस का उपयोग, थाईलैंड-नॉर्वे के विशेषज्ञ से संपर्क... उत्तराखंड सुंरग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास हैं जारी

उत्तराखंड में जहां सुरंग स्थित है, वहां के पहाड़ों की नाजुक स्थिति को देखते हुए नॉर्वे और थाईलैंड के विशेषज्ञों की मदद ली गई। इन विशेषज्ञों से यह समझने की कोशिश की गई कि कैसे इन मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सकता है, उसके लिए क्या सुरक्षित प्रक्रिया होगी।

उत्तराकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी

Uttarakhand Tunnel: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी है। फंसे मजदूरों के लिए जहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, विशेषज्ञ पिछले 5 दिनों से काम कर रहे हैं, वहीं आज इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए विदेशी विशेषज्ञों से भी मदद ली गई है।

वायुसेना ने हरक्यूलिस से भेजा मशीन

मंगलवार देर रात मलबे में ड्रिलिंग के दौरान जब भूस्खलन हुई और मिट्टी गिरने लगी तो रेस्क्यू ऑपरेशन को बीच में ही रोकना पड़ा। इसके बाद ऑगर मशीन भी खराब हो गयी। इस मशीन के बिना ड्रिलिंग संभव नहीं था। ऐसे में दिल्ली से दूसरी ऑगर मशीन मंगवाई गई। सवाल उठा कि इतनी जल्दी ये मशीन उत्तरकाशी पहुंचेगी कैसे, तब वायुसेना के हरक्यूलिस विमान का इस्तेमाल किया गया। वायु सेना के हरक्यूलिस विमानों के जरिए 25 टन वजनी अत्याधुनिक ऑगर मशीन दिल्ली से उत्तरकाशी पहुंचाई गयी जिससे अब दोबारा ड्रिलिंग शुरू हुई ।

End Of Feed