यह कैसी सजा? 5वीं क्लास का बच्चा न सुना पाया दो का पहाड़ा तो आपा खो बैठे मास्टर साहब, हाथ पर चला दी ड्रिलिंग मशीन!
विवान ने घटना के बारे में बताते हुए अखबार को बताया कि टीचर ने उससे दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा था, पर वह सुना नहीं पाया। अनुज सर इसी बात पर बुरी तरह नाराज हो गए और उन्होंने मेरे बाएं हाथ पर ड्रिलिंग मशीन चला दी थी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
स्कूल में बच्चे जब होम वर्क नहीं करते हैं या बताया गया काम पूरा नहीं कर पाते हैं, तब कई बार उसने सजा मिलती है। हालांकि, कई बार यह सबक सिखाने का तरीका दोनों (टीचर और स्टूडेंट) के लिए ही महंगा साबित पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें आरोप है कि मैथ्स की टेबल (पहाड़ा) न सुनाने पर शिक्षक ने पांचवीं क्लास के बच्चे की हथेली पर ड्रिलिंग मशीन चला दी।
यह मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के पास कानपुर का है। अंग्रेजी अखबार दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शहर के प्रेम नगर के बेसिक प्राइमरी मॉडल स्कूल में इस हैरान करने वाले केस में शिक्षक ने जब ड्रिलिंग मशीन हाथ पर चलाई थी, तब स्टूडेंट के हाथ पर कट भी लगा था। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि सहपाठी की सूझबूझ के चलते वह गहरी चोट खाने से बच गया।
विवान ने घटना के बारे में बताते हुए अखबार को बताया कि टीचर ने उससे दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा था, पर वह सुना नहीं पाया। अनुज सर इसी बात पर बुरी तरह नाराज हो गए और उन्होंने मेरे बाएं हाथ पर ड्रिलिंग मशीन चला दी। मेरे दोस्त कृष्णा भी इस दौरान मेरे साथ था, जिसने इस दौरान प्लग हटा दिया, पर तब तक मेरे हाथ पर कट लगा चुका था।
मामले की जानकारी रखने वाले स्थानीय सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में आगे कहा गया कि घटना तब हुई जब नौ साल का विवान स्कूल की लाइब्रेरी के पास से गुजर रहा था। अनुज पांडे उस वक्त रिपेयरिंग का कुछ काम करा रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited