होली से पहले उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को बीजेपी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा
Uttar Pradesh DA Hike: होली से पहले योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है। इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा।
उत्तराखंड और यूपी में महंगाई भत्ता बढ़ा
Uttar Pradesh DA Hike: होली से पहले उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
होली से पहले योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है। इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा।
आदेश जारी
मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा। इसका लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को एक जनवरी, 2024 से मिलेगा। इस वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
यूपी में कितने कर्मचारियों को होगा फायदा
सरकार के इस फैसले का लाभ करीब 18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 6 लाख शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा, 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत भी चार प्रतिशत बढ़ी हुई मिलेगी। हालांकि पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते देने का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है। इसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited