सीएम योगी के काफिले से आगे चल रही एंटी डेमो कार पलटी, 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल
UP News in Hindi: अर्जुन गंज में सीएम योगी के काफिले में सबसे आगे चल रही एंटी डेमो कार पलट गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हुए हैं।
सीएम योगी के काफिले की कार पलटी
UP CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अर्जुनगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले से पहले चलने वाली की एक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल बताए जा रह हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा सीएम योगी के काफिले में सबसे आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी के साथ हुआ। सड़क पर मरे पड़े एक जानवर से टकराने से गाड़ी पलट गई। इस दौरान 5 पुलिसकर्मी और सड़क किनारे खड़े कुछ लोग घायल हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार व अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।
सीएम काफिले से पहले रवाना होती है एंटी डेमो कार
अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि जिस कारण का एक्सीडेंट हुआ है, वह एंटी डेमो वाहन था। यह जिला प्रशासन की गाड़ी होती है, जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो इसके लिए पहले से ही रवाना हो जाती है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का सीएम फ्लीट से कोई संबंध नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited