बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मिले सीएम योगी, कहा- किसी कीमत पर नहीं बचेंगे दोषी, किया मुआवजे का ऐलान
इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
पीड़ित परिवार से सीएम योगी की मुलाकात
CM Yogi Meets Family Members of Bahraich Riots: बहराइच दंगे में मारे गए युवक के परिजनों ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, आज लखनऊ में मैंने जनपद बहराइच में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत युवक के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दोषियों को सजा होगी और किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मुआवजे का ऐलान
इसके साथ ही सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के लिए बड़े मुआवजे का भी ऐलान किया। परिवार को 10 लाख रुपये, एक सरकारी आवास और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी।
बहराइच जिले के महसी तहसील के रेहुआ मंसूर गांव के पास महाराजगंज इलाके में रविवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को दोपहर में राज्य की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। महसी से भारतीय जनता पार्टी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है। लखनऊ रवाना होने से पहले पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करने जा रहे हैं।
पत्नी ने कहा, हत्यारे को भी उसी तरह मिले सजा
उन्होंने कहा कि चचेरे भाई ने शव को घटनास्थल से बाहर निकाला था। पत्नी ने कहा कि जिस तरह से उसने मेरे पति की हत्या की है, उसे भी उसी तरह से सजा मिलनी चाहिए। इस बीच, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।
सोमवार को परिवार और अन्य लोगों की ओर से न्याय की गुहार के बीच बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनमें से कुछ के पास लाठी-डंडे भी थे। हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था, दुकानें जला दी गई थीं और गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। युवक का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया गया। एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited