Navratri में CM योगी का 'कन्या पूजन': चरण धो किया टीका, बोले- मां की कृपा हम पर बनी रहे

यूपी सीएम ने कन्या पूजन से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा- यह मातृ शक्ति के सम्मान से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। इसलिए वर्ष में दो बार और मातृ शक्ति के प्रति सर्वोच्च सम्मान व्यक्त करने के लिए लोग इन आयोजनों से जुड़ते हैं। मैं प्रदेश वासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (तीन अक्टूबर, 2022) को कन्या पूजन किया। नवमी पर सुबह सीएम ने विधि-विधान से नौ दुर्गा स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया। उनके पांव पखारे, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और फिर दक्षिणा और उपहार दिए।

पूजन के बाद इन कन्याओं समेत सौ से अधिक कन्याओं और छोटे बालकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा। सीएम ने इस दौरान उनका आशीर्वाद भी लिया और परंपरानुसार बटुक पूजन भी किया।

साक्षात सीएम के हाथों दक्षिणा मिलने से सभी काफी खुश नजर आए। पूजन के बाद भोजन परोसते समय सीएम योगी बच्चों से लगातार संवाद और ठिठोली भी करते रहे। यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।

End Of Feed