संभल की जामा मस्जिद, मंदिर तोड़ कर बनी है? सामने आएगी सच्चाई, कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश

संभल की जामा मस्जिद का सर्वे होगा। जामा मस्जिद को लेकर दावा किया जाता है कि इसे एक हिंदू मंदिर पर बनाया गया है। मुगल सम्राट बाबर ने 1529 में मंदिर को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था। और पढ़ें

Sambhal Jama Masjid

संभल की जामा मस्जिद का होगा सर्वे (फोटो- @syedurahman)

उत्तर प्रदेश की संभल स्थित जामा मस्जिद का विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है और कोर्ट से मस्जिद के सर्वे का भी आदेश जारी हो गया है। संभल की एक अदालत ने उस याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को जिले की कथित जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया जिसमें दावा किया गया कि इस मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को खंडित करके किया गया।

क्या बोले विष्णु शंकर जैन

इस मामले में याचिकाकर्ता एवं उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया, ‘‘आज माननीय दीवानी अदालत संभल ने मेरी याचिका पर जिले में कथित जामा मस्जिद का अधिवक्ता आयुक्त के माध्यम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया है। इस मस्जिद को हरिहर मंदिर मंदिर के रूप में जाना जाता है। संभल में हरिहर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है।’’

कई मंदिरों का केस लड़ रहे हैं विष्णु शंकर जैन

विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरि शंकर जैन ने ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद सहित पूजा स्थलों से संबंधित कई मामलों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है। जैन ने बताया कि याचिका में केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, मस्जिद कमेटी और संभल के जिलाधिकारी को पक्षकार बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित क्षेत्र है। एएसआई संरक्षित क्षेत्र में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता। यहां कई ऐसे चिह्न और प्रतीक हैं जो हिंदू मंदिर के हैं।’’

बाबर ने तोड़ा था मंदिर

जैन ने कहा कि इन सभी पहलुओं पर विचार करते हुए, संभल के माननीय दीवानी न्यायाधीश (वरिष्ठ डिविजन) ने अधिवक्ता आयुक्त के माध्यम से वीडियो और फोटोग्राफी का उपयोग करके स्थल का सर्वेक्षण करने और रिपोर्ट अदालत को सौंपने का आदेश जारी किया है। जैन ने दावा किया कि मुगल सम्राट बाबर ने 1529 में मंदिर को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ऐसा माना जाता है कि कल्कि अवतार संभल में होना है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed